घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई द्वारा काशिदा पंचायत अंतर्गत चेंगजोड़ा गांव के मैदान में साइबर अपराध व सुरक्षा एवं नशा मुक्ति को लेकर शनिवार को एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत एनसीसी के कैडेट गांव में घर-घर जा कर गांव वालों को साइबर अपराध एवं नशा का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करेंगे. इसका शुभारंभ चैंगजोडा मैदान में शनिवार को सुबह 10:30 बजे होगा.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस अभियान में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अधिकारी व कोल्हान एनसीसी के कमांडर कर्नल विनय आहूजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.साथ ही घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ आर एन सोरेन एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा नरेश कुमार भी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे.
प्राचार्य डॉ चौधरी ने यह भी बताया कि इस एक दिवसीय जन जागरण अभियान में जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, जिला परिषद् करण सिंह, सुभाष सिंह, कशीदा पंचायत की मुखिया तारामणि मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सरस्वती सोरेन, रामदास सोरेन, उप मुखिया लक्ष्मी सिंह, वार्ड सदस्य नवीन सिंह, बांकी पंचायत के मुखिया फागु सोरेन, ग्राम प्रधान राजकिशोर मुर्मू, भादो मुर्मू, माइसा हेम्ब्रम के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भाग लेंगे. इस जन जागरण अभियान के सफल आयोजन के लिए घाटशिला कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेश्वर प्रमाणिक एवं एनसीसी कैडेट्स जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल