Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के सांगठनिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी 117 मतदाता करेंगे 16 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

जमशेदपुर: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सांगठनिक चुनाव (2023-2026) के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। कुल सात पदों के लिए 16 उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है और अब उनकी किस्मत का फैसला 10 दिसंबर को 117 मतदाता करेंगे।

10 दिसंबर को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भवन सभागार में होगा मतदान ।

निवर्तमान अध्यक्ष संजीव शर्मा भारद्वाज, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष रवि झा, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, अनवर शरीफ, सुमित झा, गंगाधर पांडेय, गौतम ओझा  आदि प्रमुख चेहरे हैं जो इस बार भी चुनावी मैदान में हैं।

अध्यक्ष (एक) पद के लिए  संजीव शर्मा भारद्वाज दैनिक प्रभात खबर  , निर्मल प्रसाद दैनिक जागरण, रवि कुमार झा ईटीवी भारत और संतोष कुमार दैनिक भास्कर, उपाध्यक्ष (दो) पद के लिए आनंद मिश्रा शुभम संदेश, सुमित झा द टाइम्स भारत, गौतम ओझा दैनिक जागरण आई नेक्सट और राकेश कुमार सिंह दैनिक हिन्दुस्तान महासचिव (एक) पद के लिए विकास कुमार श्रीवास्तव कैंपस बूम और अनवर शरीफ न्यूज इलेवन भारत, सहसचिव (दो) पद के लिए अमित तिवारी दैनिक जागरण, चरणजीत सिंह फतेह लाइव और वेद प्रकाश गुप्ता दैनिक उदितवाणी तथा कोषाध्यक्ष (एक) पद के लिए मनमन उर्फ गंगाधर पांडेय न्यूज टाइम्स, राजेश पुरोहितवार दैनिक हिन्दुस्तान और सुनील कुमार पांडेय पूर्वांचल सूर्य ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किए।

चुनावी प्रक्रिया को पूरी करने की जिम्मेवारी पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास,  ईश्वर कृष्ण ओझा, पूर्व महासचिव गुलाब प्रसाद सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष बीरेंद्र ओझा, पूर्व चुनाव पर्यवेक्षक रघुवंश मणि सिंह और कुलविंदर सिंह तथा सुनील आनंद की है। मंगलवार को चुनाव समिति को वरीय सदस्य कौशल सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ।

बुधवार को नाम वापसी की तारीख है और उसके बाद पूरे चुनाव की सही तस्वीर सामने आ जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!