चाकुलिया : आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश और तिरंगा झंडा के साथ शिक्षकों के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथो में अमृत कलश और तिरंगा झंडा लेकर पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. प्रभात फेरी एम शामिल विद्यार्थी भारत माता की जय, बंदे मातरम, आजादी का जश्न मनाएं आदि नारे लगा रहे थे. यह प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर मुख्य पथ होते हुए बिरसा चौक पहुंची और वहां से वापस विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. इसके उपरांत विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के बीच मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत चित्रांकन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना-अपना हुनर दिखाया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो, उमा शंकर पाल, शंभू प्रसाद सिंह, जूही कुमारी, कुमारी चिंता मनी, रश्मि सिंह, सुराई हांसदा, बहादुर हांसदा, दिनेश कुनार, राकेश कुमार रजक, संजय कुशवाहा, राजीव लोचन भुई, पुरषोत्तम आनंद, गौतम मंडल आदि उपस्थित थे.
