चाकुलिया : शरद पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को चाकुलिया शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में धन व वैभव की देवी कोजागोरी लक्खी की पूजा परंपरानुसार श्रद्धा व भक्तिभाव से किया गया. दुर्गा पूजा आयोजन करने वाले मंदिरों और पूजा-पंडालों मे भी मां कोजागोरी लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. इसके अलावा भक्तों ने अपने-अपने घर में भी देवी की प्रतिमा स्थापित कर और देवी की तस्वीर लगाकर पूजा-अर्चना की. पूजन स्थल पर महिलाओं ने साज सजावट कर रंगोली बनाई. आकर्षक रंगोली के साथ धान शीश से घरों को सजाया गया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कमारीगोड़ा, आमलागोड़ा एवं कालापाथर में हो रही लक्ष्मी में शामिल होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष साधन मल्लिक, सुरेश सिंह, राणा गोप, मुन्ना भारती, कमलकांत सिंह आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल