जादूगोड़ा थाना में बकरीद को लेकर संपन्न हुई शांति समिति की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : आगामी बकरीद के त्योहार को लेकर जादूगोड़ा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई . इस बैठक में पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी भी शामिल हुए .

बैठक में आये सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा की जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में काफी शांति और उत्साह से हर पर्व मनाया जाता है. बकरीद का त्योहार भी इसी तरह से मनाया जाना चाहिए. इसके लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरुरी है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की हमारे देश में हर किसी को अपने संस्कृति के अनुरूप त्यौहार मनाने की स्वतंत्रता है . सभी लोग शांति से एक दुसरे के मजहब का सम्मान करते हुए हर पर्व को मनाएं. सोशल मीडिया पर  किसी भी प्रकार का ऐसा पोस्ट नहीं करे जिससे किसी दुसरे वर्ग की भावनाएं आहत हों . प्रशासन आपके साथ है .इस बैठक में जादूगोड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे .

Leave a Comment

और पढ़ें