Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जादूगोड़ा : नए साल के जश्न में डूबे क्षेत्र के लोग प्रसिद्द रंकिनी मंदिर एवं पिकनिक स्पॉट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा और इसके आस -पास के क्षेत्रों में नए साल पर लोगों ने अपने -अपने अंदाज़ से आने वाले साल का स्वागत किया और जाने वाले साल को विदाई दी . देर रात से ही लोग जश्न मनाने  और समारोहों के आयोजन की तैयारी करने में व्यस्त रहे .

जादूगोड़ा के प्रसिद्द रंकिनी मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गयी थी . हर साल यहाँ यही आलम रहता है . देश के अलग -अलग राज्यों से लोग अपनी – अपनी मुरादें लेकर यहाँ आते हैं तो माता रंकिनी की पूजा करके अपने साल की शुरुआत करते हैं . कई लोग अपने वाहनों या नए व्यापार की शुरुआत भी यहाँ पूजा करके ही करते हैं . मंदिर में सारी व्यवस्था को सुचारू रूप से माँ रंकिनी कापडगादी घाट विकास समिति द्वारा संचालित किया जाता है . समिति के महासचिव दिनेश सिंह सरदार ने बताया की हर साल यहाँ नए साल के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं . उन सभी को व्यवस्थित तरीके से पूजन करवाने से लेकर दिनभर खिचड़ी  प्रसाद वितरण तक का पूरा  जिम्मा समिति संभालती है . और वर्षों से यह कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से चला आ रहा है .  इसके अलावा यहाँ लोग प्राकृतिक वादियों के बीच पिकनिक के लिए भी आते हैं .

मंदिर के अलावा नरवा पहाड़ गुर्रा नदी के किनारे भी पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ जुटी . जादूगोड़ा पुलिस ने सभी पिकनिक स्थलों पर एक दिन पहले ही सुरक्षा के सभी इंतजाम कर दिए थे . मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद और जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने नदी के किनारे के सभी खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी थी. इसके अलावा चेकिंग पॉइंट बना कर लगातार वाहन  जांच भी की जा रही थी. जिसके कारण नया साल पूरी शांति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया . यूसिल सामुदायिक केंद्र में हर साल की तरह इस साल भी रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया था .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!