पोटका : कोवाली थाना में रिमांड पर पूछताछ के लिए थाना लाये गए दो आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने वापस न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय कारा घाघीडीह भेज दिया है.
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोवाली थाना कांड संख्या-43/23 के नामजद अभियुक्त सुरज साहु और सागर मंडल का हथियार के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर 24 घंटे की रिमांड मांगी थी . इसके बाद घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए दोनों को पूछताछ के लिए कोवाली थाना लाया गया था. रिमांड अवधि में पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी. जिसके बाद शनिवार को रिमांड की समय सीमा समाप्त होने के बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.