जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को साढ़े तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है . बरामद गांजा की कीमत बाज़ार में करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.
इस बाबत ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सुंदरनगर थाना क्षेत्र से गांजा का कारोबार किया जा रहा है. सूचना का सत्यापन करने के बाद एक टीम गठित की गयी . सुंदरनगर में चेकिंग लगाई गयी थी इसी दौरान एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 3.5 किलो गांजा बरामद किया गया . पुलिस अधीक्षक ने बताया की बरामद गांजा का बाज़ार भाव करीब डेढ़ लाख रूपए है . गिरफ्तार किया गया व्यक्ति पूर्व में भी जेल जा चूका है. पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसका काम केवल माल को एक जगह से दुसरे जगह पहुँचाना है . इसके लिए उसे 15 हज़ार रुपये मिलते थे .
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है . आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है .