Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मानगो में हुए डबल मर्डर काण्ड का आरोपी जमशेद आलम को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 17 में बीते दिनों अपराधी सज्जाद उर्फ टांडा और टाइगर मोबाइल जवान रामदेव महतो  की हत्या के फरार आरोपी जमशेद आलम को मानगो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी बुधवार देर रात चेपा पुल के पास से उस वक्त की जब वह चोरी छुपे अपने घर की ओर जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की है. गुरुवार को पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल में मेडिकल के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया और जेल भेज दिया. बुधवार को पुलिस ने फरार आरोपी शेख असद और कादिर के घर की कुर्की की थी.

इधर, मामले के आरोपी राजू चौड़ा को भी मानगो पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. राजू चौड़ा को जीआरपी ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने की अर्जी भी दे दी है. जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

बता दें कि बीते दिनों अपराधियों ने सरेआम सज्जाद उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने जवान रामदेव को भी गोली मारी थी. इलाज के दौरान रामदेव की भी मौत हो गई थी. घटना स्थल से स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया था, जबकि राजू चौड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी मोइन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. फिलहाल मामले में कादिर और असद फरार चल रहे हैं.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!