Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

रघुवर दास ने ओड़िशा के राज्यपाल पद की शपथ ली:चीफ जस्टिस डॉ जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी ने दिलाई शपथ, झारखंड के कई नेता हुए शामिल

जमशेदपुर : 2014 से 2019 तक झारखंड के गैर आदिवासी मुख्यमंत्री रह चुके रघुवर दास ने आज ओडिशा के राज्यपाल पद की शपथ ली। उन्हें ओडिशा उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस डॉ जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी ने पद-गोपनियता की शपथ दिलाई। राजभवन में रघुवर दास स्वागत का राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया। इससे पूर्व रघुवर दास मंगलवार को ओडिशा पहुंचे। जहां उन्होंने पुरी धाम में जगन्नाथ स्वामी का दर्शन पूजन किया। उन्होंने महाप्रभु से सभी के कल्याण की कामना की। इसके बाद मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं से मुलाकात की। ओडिशा के राज्यपाल के रूप में रघुवर दास का शपथ ग्रहण करीब बारह बजे शुरू हुआ l इस मौके पर राजभवन में उनके परिवार के करीबी लोग और समर्थक भारी संख्या में उपस्थित थे l शपथ ग्रहण के बाद रघुवर दास ने राजभवन में उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कहा की राज्य की आम जनता के लिए राजभवन के दरवाज़े 24 घंटे खुले रहेंगे l रघुवर दास ने कहा की भगवान कृष्ण ओडिशा की इस पावन भूमि जगन्नाथ पूरी में सदियों से विराजमान हैं l यह मेरा सौभाग्य है की मुझे इस राज्य की सेवा करने का मौका मिला है l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!