Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रामजन्मभूमि अक्षत कलश लेकर रंकिनी मंदिर जादूगोड़ा पहुंचे भाजपा नेता अभय सिंह सभी श्रद्धालुओं को दिया अयोध्या पहुँचने का निमंत्रण

जादूगोड़ा : रामजन्मभूमि अक्षत कलश एवं आमंत्रण पत्र  लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिन्दू ह्रदय सम्राट के नाम से विख्यात अभय सिंह जादूगोड़ा के प्रसिद्ध रंकिनी माता मंदिर पहुंचे और पूजा – अर्चना के बाद  वहां देश के अलग -अलग राज्यों से आये हिन्दू श्रद्धालुओं के बीच 22 जनवरी  को श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में होने वाले राममंदिर प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए  आमंत्रण पत्र एवं अक्षत का वितरण किया . उन्होंने सभी लोगों से उस दिन को एक भव्य उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया .

स्थानीय भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता , विश्वजीत दास , नेपाल महतो एवं नारी शक्ति का प्रतीक दुर्गा वाहिनी की महिला सदस्यों के साथ मंदिर पहुंचे अभय सिंह ने इस मौके पर कहा की पांच सौ वर्षों के संघर्ष ,त्याग और बलिदान  के बाद श्री रामलला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं . यह हम सभी हिन्दू एवं सनातनियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है . आज देश जाग रहा है हिन्दू राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं . आने वाले समय में भारत पूरे विश्व का नेतृत्व इस दुनिया में करेगा . उन्होंने सभी हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों से आग्रह किया की वो जहाँ रहते हैं उस क्षेत्र और मोहल्ले के सभी मंदिरों को 22 जनवरी को धो कर सजावट करके वहां दीप जला कर पूरे मंदिर को जगमग कर दे और भगवान श्रीराम को मिठाइयों और पकवानों का भोग लगा कर पूरे क्षेत्र में वितरित करें . कोई भी स्थान उस दिन अयोध्या से कम नहीं लगना चाहिए . साथ ही सभी लोग अपने -अपने घरों में भी कम से कम 11 दीपक जरुर जलाएं . उन्होंने जादूगोड़ा के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं से कहा की अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण लगातार जारी रखें और इसे हर घर में पहुंचाएं . तथा टोलियाँ बना कर पूरे अभियान को सफल करने की दिशा में काम करें .

इस मौके पर भाजपा नेता रविन्द्र सिंह रिंकू , मनोज प्रताप सिंह , प्रभात कुमार , संजय सिंह ,सागर कर्मकार हर्ष अग्रवाल,अलय ज्योतिषी ,मनीष गुप्ता,रंजन कुमार हराधन सरदार, राजीव मुखी, सागर डे , तथा दुर्गा वाहिनी से बसंती साहू ,दिशा कुमारी ,मोइना पात्रो, नीलिमा गिरी,रिद्धि कुमारी, ख़ुशी कुमारी, नंदिनी प्रसाद आदि उपस्थित थी .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!