Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानो पर आयकर की छापेमारी में ओडिशा से 300 करोड़ नगदी बरामद

ओडिशा :  आयकर विभाग ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ओडिशा की दो कंपनियों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है। इस दौरान भारी मात्रा में नोट बरामद हुए है। बताया जाता है कि इस कार्रवाई में 300 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की गई है।

बताया जाता है कि बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज  के बलांगीर कार्यालय पर छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से अधिक नकदी जब्त की गई है। इसे पश्चिम ओडिशा में सबसे बड़ी स्वदेशी शराब निर्माण और बिक्री कंपनियों में से एक कहा जाता है। संबलपुर कॉरपोरेट ऑफिस में छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से ज्यादा की रकम भी जब्त की गई है, जिस बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर पहले आईटी ने छापा मारा था उसकी पार्टनरशिप फर्म बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज है। बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने सुंदरगढ़ के शराब कारोबारी राजकिशोर प्रसाद जयसवाल के सरगीपाली स्थित घर, ऑफिस और देशी शराब भट्ठी  पर भी छापेमारी की थी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!