एसडीओ ने चाकुलिया में किया पीडीएस दुकानों का निरिक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक ने कई जनवितरण दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ पहले नगर पंचायत क्षेत्र के नया बजार स्थित कल्याण कुंडू, मदन लाल अग्रवाल, मदन मोहन महतो और विजय शर्मा के दुकान पहुंचकर दुकान के स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया और माप तोल मशीन की जांच की. जांच के क्रम में लगभग हर दुकानदार के नाप तौल मशीन में गड़बड़ी पायी गयी. मौके पर जनवितरण दुकानदारों ने कहा कि नाप तौल मशीन गलत है वे इसकी जानकारी मोखिक रूप से एमओ को दी है. जांच अभियान के दरमियान एसडीओ मदन लाल अग्रवाल के राशन दुकान पर लगी पुराने बोर्ड देखकर भड़क उठे और एमओ गौरीशंकर साव को जल्द से जल्द नए बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. इस दरमियान एसडीओ सत्यवीर रजक ने प्रभारी एमओ गौरीशंकर साव को निर्देश दिया की जांच में पाए गए मिली गड़बड़ी के खिलाफ सभी दुकानदारों को शोकोज करने का निर्देश दिया. एसडीओ द्वारा जन वितरण दुकानों की जांच करने की सूचना से ही दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके पश्चात एसडीओ ग्रामीण क्षेत्र के कुछ दुकानों का निरीक्षण करने के लिए अपने दलबल के साथ निकले. इस मौके पर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर मोनिश सलाम आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें