आदित्यपुर : कभी अपनी बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए मशहूर रहा आदित्यपुर का मेडिट्रीना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अब विवादों में घिरता जा रहा है. आये दिन इस अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठते रहते हैं जिसके कारण हंगामा होता रहता है.ताजा मामला एक 45 वर्षीया महिला की मौत का है जिसका डाईलिसिस करवाने अस्पताल पहुंचे परिजनों को उस महिला की जान से हाथ धोना पड़ गया.
प्राप्त समाचारों के अनुसार पूनम कश्यप नामक महिला का पिछले नौ महीनो से लगातार डाईलिसिस चल रहा था . आज भी उसका डाईलिसिस होना था. जिसके लिए परिजन उसे अस्पताल लेकर आये थे. परिजनों का कहना है की अस्पताल लाये जाने तक महिला की स्थिति बिलकुल सामान्य थी. वह घर से सारा दैनिक कामकाज निपटा कर अस्पताल आयी थी. अस्पताल में डाईलिसिस के दुरान चिकित्सको ने उसे एक साथ लगातार करीब छः इंजेक्शन लगा दिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी . ऐसा होता देख चिकित्सको ने उसे आनन फानन में बेहतर चिकत्सा के लिए बहार ले जाने को कहा और रेफर करके ऑक्सीजन भी हटा दिया. जिसके कारण उस महिला की मृत्यु हो गयी.
इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में काफी बवाल काटा. इसी क्रम हंगामे के बीच यहाँ पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया.मगर मृत महिला के परिजन दोषी चिकित्सको पर कारवाई की मांग पर अड़ गए हैं. और दोषी चिकित्सको पर कारवाई होने तक महिला का शव भी लेने से इनकार कर दिया है .