जमशेदपुर : 8 नवंबर से 12 नवंबर तक फिलिपींस के कैंपास शहर के न्यू क्लर्क सिटी एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय 22वीं एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 में चैंपियनशिप के पहले ही दिन झारखंड जमशेदपुर के अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट थ्रोवर एस के तोमर ने अपने व्यक्तिगत स्पर्धा शॉट पुट थ्रो में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12.36 मीटर गोला को फेंक कर 22 वें मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला रजत पदक जीता । इसी स्पर्धा में मेजबान देश के प्रतिभागी मैस निक्सन ने 13.17 मीटर फेंक कर स्वर्ण पदक और कांस्य पदक भारत के गुरप्रीत सिंह कुंदेल ने जीता है ।एथलेटिक चैंपियनशिप में मास्टर एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के बेहतरीन एथलीटों की सूची भारतीय दल के रूप में किया है जिसमें जमशेदपुर के चार और झारखंड के अन्य जिलों से तीन , कुल मिलाकर सात एथलीटों का चयन हुआ है। झारखंड के ये सातो मास्टर एथलीट जिन में एक महिला और 6 पुरुष प्रतिभागी है जो भारतीय मास्टर एथलीट टीम में शामिल हैं। उक्त जानकारियां मास्टर एथलीट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के प्रेस प्रवक्ता सह संयोजक श्याम शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल