घाटशिला : संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर में बुधवार के दिन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का ही एक हिस्सा थी।विद्यालय प्रशासिका श्रीमती शोभा गनेरीवाल ने कहा कि बच्चों का यह प्रयास उनके अभिभावकों में निश्चित ही जागरूकता लाएगा।
प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का भरपूर मौका देती हैं। इस दौरान विद्यालय मैनेजर डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, अनूप कुमार पटनायक, सत्यरंजन दत्ता भी उपस्थित थे।इसमें कक्षा नौवी तथा दसवीं से कुल 32 बच्चों ने भाग लिया। बच्चे हिन्दी या अंग्रेजी में से किसी भी एक भाषा में लिखने को स्वतंत्र थे। आयोजन में श्रीमती शर्मिला चटर्जी, सायोनी दास,सरिता मुदलियार एवं मनोज कुमार झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीमती नीलिमा सरकार व विश्वनाथ दत्ता ने निर्णायक की भूमिका अदा की। नतीजा कुछ इस प्रकार रहा –
प्रथम- मोहित कुमार – IX
द्वितीय – विमान कुम्भकार IX
तृतीय – अंकिता डान अनुष्का अग्रवाल IX
चतुर्थ : पूनम हांसदा IX पीयू चटर्जी IX
सह शैक्षणिक प्रभारी शाश्वती राय पटनायक की देखरेख में संपूर्ण प्रतियोगिता आयोजित की गई।