जमशेदपुर : अयोध्या के राम जन्मभूमि में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के अनुसार सुन्दरनगर के विभिन्न इलाकों में सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने गाजे बाजे एवं जय श्री राम के नारे के उद्घोष के बीच भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाला गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति सुन्दरनगर के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।
मौके में उपस्थित जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि इस अक्षत यात्रा में अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया साथ ही आगामी 22 जनवरी को संध्या अपने-अपने घरों के समक्ष 11 दीपक जलाएं और पुरे देश में दीपावली मनाये। उपस्थित पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि 500 वर्षो के त्याग बलिदान और प्रयासों के बाद 22 जनवरी का शुभ दिन आया हैं इसलिए श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अपने अपने घरों को दीपक से सजायें और मंदिरों को भी जगमग कर दें।
युवा समाजसेवी अनमोल वर्मा ने कहा कि जिस मंदिर की कल्पना लोगों ने सपनों में नहीं सोचा होगा वैसे अयोध्या धाम के रूप में हम सभी को देखने को मिल रहा है पूरा देश राममय हो गया है
सुन्दरनगर शिव शक्ति मंदिर से जुड़ी हुई महिलाओं ने भगवा साड़ी पहन कर भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली जो सुन्दरनगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा मैदान से सुन्दरनगर चौक होते हुए सुन्दरनगर शिव शक्ति मंदिर में आरती के बाद संपन्न हुआ।
लगभग तीन किलोमीटर के कुल अक्षत कलश यात्रा को विभिन्न मंदिरों में ले जाकर कलश की विधि विधान से पूजा की गई । महिलाएं जय श्रीराम के नारे के साथ भगवान श्रीराम के धुन में जमकर थिरकते हुए पुरे यात्रा में नंगे पांव शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू, पोटका विंधानसभा की पूर्व विधायक मेनका सरदार,राजनारायण सिंह,रविन्द्र सिंह,रामानंद वर्मा,विकास सिंह,जयकांत सिंह,अम्बुज कुमार,जय कृष्णा मिश्रा,जया भारती,पप्पु वर्मा,मनोज पोद्दार,उषा शर्मा,चंद्रभूषण सिंह,सैलेन्द्र सिंह,दूधनाथ सिंह,चंद्रकेतु सिंह,उमाकांत मिश्रा,संजय कुमार,अशोक कुमार,हरि शंकर सिंह, संतन ओझा,कमलेश सिंह,अपर्णा मुख़र्जी,सारिका देवी,जया पाण्डेय,अंजली श्रीवास्तव,प्रियंका मोहन्ता,हर्ष राज,गुड़िया देवी,ममता चक्रवर्ति,सारिका सिंह,कंचन पाण्डेय,भवेश प्रसाद,अपर्णा घोषाल,पूनम सिंह, प्रभावती देवी,अजय पाण्डेय, समीर सिंह,कंचन ओझा,ममता कुमारी,अनामिका देवी,कविता ओझा,कुमकुम सिंह,माधुरी पात्रो,मानषी कुमार,सहित काफ़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल थे।