चाकुलिया : पितृ पक्ष के अवसर पर चाकुलिया के सुंदरम मंडली द्वारा 15 दिवसीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया थी जिसका समापन शनिवार को हुआ. इस अवसर पर सुंदरम मंडली द्वारा भक्तों के बीच भंडारा का आयोजन किया गया. यह सुंदरकांड पाठ 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलने के बाद इसका शनिवार को समापन हुआ. अमावस्या तिथि में पितृपक्ष के समापन पर 15 दिवसीय सुंदरकांड पाठ संपन्न हुआ. इस दौरान शनिवार को सुंदरकांड पाठ में मदन महतो, बिट्टू महतो, अमित ठाकुर, राकेश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह चौहान, गौतम शर्मा, रवि शर्मा, मानू दास, कन्हैया सहल, बबलू शुक्ला, पिंटू सहल, विशाल शर्मा एवं अन्य सदस्यों ने सुंदरकांड पाठ की. इसके पश्चात भव्य रूप से संध्या आरती की गई. इस दौरान मंडली के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत की. पाठ के अंतिम दिन वी पूजा अर्चना, आरती और भंडारा का हुआ आयोजन. इस अवसर पर फूल और आकर्षक विद्युत सच्चा से मंदिर की भव्य सजावट की गई. हनुमान जी को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. पितृ पक्ष के समापन पर सुंदरम मंडली द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल