Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

बहरागोड़ा में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, कहा पीड़ित मानवता की सेवा में ही जीवन की सार्थकता

बहरागोड़ा : झारखण्ड के राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन ने भारत सरकार के उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से गैर सरकारी संगठन सिटिज़न फ़ाउंडेशन के द्वारा बहरागोड़ा के शाखा मैदान में आयोजित ‘स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया.

राज्यपाल ने इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा  कि विगत 2 वर्षों में इन ग्रामीण क्षेत्रों में 50 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गए जहां हजारों मरीजों का उपचार किया गया। यह 51वां स्वास्थ्य शिविर है जहां दूसरे प्रदेशों के भी विशेषज्ञ चिकित्सक आयें हैं जिनसे यहां के लोग लाभान्वित होंगे।

राज्यपाल ने कहा कि जिसने भी  इस धरती पर जन्म लिया है उनकी मृत्यु सुनिश्चित है, तो फिर जन्म और मृत्यु के बीच में हमारा भी मानवता के प्रति कुछ कर्तव्य होना चाहिए? उन्होंने कहा कि हमारा जीवन सार्थक तभी है जब हम सिर्फ अपने लिए न जीकर समाज के लिए भी जीयें l  हम सभी भारतवासी जानते हैं कि ‘परोपकार सबसे बड़ा धर्म’ है और इसी धर्म का पालन करते हुए जब हमारे वैज्ञानिकों ने कोविड का टीका विकसित किया, तब माननीय प्रधानमंत्री जी ने न सिर्फ अपने देश की जनता को बल्कि अन्य देशों को भी नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराया। माननीय प्रधानमंत्री के इस पहल की सराहना पूरे विश्व में हुई। इसी प्रकार लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जिससे 10 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। ज्ञात हो की इस योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी ने भगवान बिरसा मुंडा की धरती झारखण्ड से ही की थी।

राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है। अत: लोगों को अपनी स्वास्थ्य की नियमित जांच करानी चाहिए। इस परिप्रेक्ष्य में, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की प्रासंगिकता बढ़ जाती है। जो लोग अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करा पाते हैं, वे सुगमतापूर्वक इस प्रकार शिविर में जाकर अपनी जांच करा पाते हैं। उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी दी जाती है। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से न सिर्फ लोगों का इलाज होता है बल्कि उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। राज्यपाल महोदय ने शिविर में आए चिकत्सकों को सम्मानित भी किया एवं शिविर में आए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर  पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री , वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रिषभ गर्ग, पद्मश्री जमुना टुडू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!