जादूगोड़ा : यूसिल अस्पताल जादूगोड़ा में ट्रेड दवा को हटा कर जेनेरिक दवा की आपूर्ति का विरोध करते हुए यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा के चारों मजदूर यूनियनो सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन, यूरेनियम कामगार यूनियन,यूरेनियम मजदूर संघ, जादूगोड़ा लेबर यूनियन को मिला कर बनाये गए संयुक्त पदाधिकारियों ने अस्पताल चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया . इस धरना में शामिल नेताओं ने एक स्वर से यूसिल अस्पताल में जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति को पूरी तरह से मजदूरों के साथ नाइंसाफी बताया और कहा की यूसिल अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था तो पहले ही बर्बाद हो चुकी है अब प्रबंधन मजदूरों को मिलने वाली जीवन रक्षक दवाओं की गुणवत्ता भी गिरा रहा है. प्रबंधन के इस तुगलकी फरमान को जब तक वापस नहीं लिया जायगा तबतक मजदूर हित में संयुक्त रूप से हमारा आन्दोलन जारी रहेगा .
सुमु यूनियन के सचिव भोगला मार्डी ने कहा की पूर्व में यूसिल अस्पताल से सभी श्रमिको को ट्रेड कम्पनी की दवा दी जाती थी. हाल के दिनों में जब पुरानी कम्पनी का टेंडर समाप्त हुआ तो कम्पनी का नजरिया भी बदल गया. अब कम्पनी जीवन रक्षक दवाओं में भी गुणवत्ता सा समझौता कर रही है . नयी कम्पनी को पांच करोड़ की जेनेरिक दवाओं की निविदा स्वीकृत की गयी है. उन्होंने कहा की जब कम्पनी में उत्पादन करने के लिए काम की गुणवत्ता से हमलोग समझौता नहीं करते हैं तो फिर कम्पनी हमारे जीवन के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है ? उन्होंने कहा की जबतक कम्पनी हमारी मांगों को नहीं मान लेती है हमारा आन्दोलन जारी रहेगा .
कामगार यूनियन के संयुक्त सचिव श्रीनिवास सिंह ने कहा की कई मरीज ऐसे हैं जिनकी चिकित्सा वेल्लोर,कोलकाता के बड़े अस्पतालों से चलता है ऐसे में उन्हें वही दवा देने आवश्यक है जो उन्हें वहां के चिकित्सको ने लिखा है मगर अब इस नयी व्यवस्था से जान बचाना बड़ी मुश्किल हो सकता है . इस बात से यूसिल के नए सीएमडी डॉ संतोष कुमार सत्पथी को भी अवगत करवाया गया था मगर कुछ भी नहीं हुआ . तब हारकर हमलोगों को आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा .
वहीँ इस बाबत पूछे जाने पर यूसिल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवाशीष भट्टाचार्जी ने कहा की केंद्र सरकार के दिशा- निर्देश के आलोक में वैसी जेनेरिक दवा कम्पनियों की औषधियां अस्पताल में मंगायी जा रही हैं जिनकी रेटिंग बाजार में काफी अच्छी है . सभी दवा उपयोग करने पर बहुत ही अच्छा रिजल्ट देंगी . यूसिल प्रबंधन का फोकस अपने कामगारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है .
इधर यूसिल प्रबंधन ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की यदि कोई जेनेरिक दवा उपलब्ध नहीं होगी तो गैर जेनेरिक दवा की आपूर्ति मरीजों के लिए की जायगी .किसी भी मरीज को दवा की आपूर्ति में देरी नहीं की जायगी . यूसिल की सभी इकाइयों में यही व्यवस्था प्रचालन में है.
इस धरना प्रदर्शन में सुमु यूनियन के सचिब बी एन बास्के,बी एम् अरुण ,प्रशांत कुमार भकत,दामू नायक, उमेश चन्द्र कुमार,शरत साहू , एस एन अशोक सहित चारों यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे .