Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई आगामी लोकसभा निर्वाचन संबंधी बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, एसडीएम धालभूम हुए शामिल

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा निर्वाचन के निमित्त गठित विभिन्न कोषांगो के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गई । बैठक मे वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा शामिल हुए ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन-जिन कार्यालयों द्वारा अपने कर्मियों की सूची नहीं कार्मिक कोषांग को अबतक उपलब्ध नहीं कराई गई है वे 20 फरवरी तक उपलब्ध करायें अन्यथा कार्यालय प्रधान की जबावदेही तय की जाएगी । उन्होने सभी कोषंगों को कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने तथा कोषांगों की गतिविधियां में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने सभी कोषांगों के नोडल को प्रत्येक दो दिन में कार्यप्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया।

सभी ईआरओ, एईआरओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारी को क्रिटिकल पॉकेट्स का पुन: भौतिक सत्यापन किए जाने का निर्देश दिया गया । बैठक में क्रिटिकल और नन क्रिटिकल बूथ की संख्या, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन, सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण, शैडो थाना चिन्हित किए जाने, मानव बल का आकलन, पोस्टल बैलेट का आकलन, प्रशिक्षण कार्यक्रम की अधतन स्थिति, चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों का आकलन, ईवीएम वीवीपैट का डेमॉन्स्ट्रेशन कार्यक्रम समेत अन्य कोषांगों के दायित्व आदि बिदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा एवम समीक्षा की गई।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सभी चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, चुनावी प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट की कार्य प्रणाली, आदर्श आचार संहिता, कोषांगों की भूमिका, सुदृढ़ कानून व्यवस्था के आदि का ज्ञान रहे। उन्होने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग व मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में कोई कमी हो जिससे सुगमतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने में बाधा उत्पन्न हो सकती है उसे ससमय दुरुस्त कराने का निर्देश दिया ।

अंतर्राज्यीय चेकनाका पर रखें विशेष निगरानी, जल्द अंतर्जिला चेकनाका होंगे क्रियाशीलवरीय पुलिस अधीक्षक

वरीय पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब, पैसा, ड्रग्स या अन्य फ्रीबिज के उपयोग पर विशेष निगरानी हेतु अंतर्राज्यीय चेकनाकाओं पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को सजग होकर कार्य करने का निर्देश दिया । वर्तमान में 10 अंतर्राज्यीय चेकनाका कार्यरत हैं, उन्होने बताया कि जल्द ही अंतर्जिला चेकनाका भी क्रियाशील कर दिए जाएंगे। चुनाव को निष्पक्ष एवं बाधारहित संपन्न कराने को लेकर विभिन्न स्तर पर विशेष निगरानी पर बल दिया । व्यय संबंधी संवेदनशील पॉकेट (Expenditure Sensitive Pocket) को लेकर उन्होने सभी पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कार्रवाई का निर्देश दिया ।

मतदाता जागरूकता को लेकर 21 फरवरी को पूरे जिले में होगा वृहद जागरूकता कार्यक्रम- उप विकास आयुक्त

उप विकास आयुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में विशेषकर मतदान प्रतिशत कम रहता है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है । उन्होने इंफॉर्मेशन, मॉटिवेशन एवं फैशिलिटेशन पर बल देते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु 21 फरवरी को पूरे जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । 50 फीसदी से कम मतदान प्रतिशत वाले पॉकेट को चिन्हित कर मतदाताओं के विश्वास बहाली (Confidence Building) हेतु ईवीएम डेमॉन्स्ट्रेशन, प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर उपायुक्त रोहित सिन्हा, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था)  राजीव रंजन,  निदेशक, एन.ई.पी. ज्योत्सना सिंह, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, जमशेदपुर  दीपू कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, डीसीएलआर  गौतम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!