जादूगोड़ा : विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती जी की आराधना का पर्व बसंत पंचमी पूरे जादूगोड़ा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया . इस अवसर पर आकर्षक पंडालों का निर्माण कर उसमे माता सरस्वती की प्रतिमाएँ स्थापित कर श्रद्धा पूर्वक उनका पूजन कर विद्यार्थियों तथा पठन-पाठन के पेशे से जुड़े लोगों ने माँ शारदे से आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस मौके पर यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा में इंटरमीडिएट बॉयज क्लब , जादूगोड़ा मोड में शास्त्री बॉयज क्लब, तिरिलघुटू बस्ती में एस के बॉयज क्लब सहित अन्य पूजा कमिटियों ने पूजा समारोह का आयोजन किया और पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया .
शास्त्री बॉयज क्लब के सदस्यों ने बताया की पूजा समारोह दो दिनों तक चलेगा इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है और आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है . सबसे ख़ास बात ये रही की पंडाल में महिला पुरोहित ने पूजा संपन्न करवाया .
इंटरमीडिएट बॉयज क्लब में परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय के 12वी कक्षा के विद्यार्थियों ने पूजा समारोह आयोजित किया है . हर साल की तरह इस साल भी यहाँ आकर्षक पंडाल का निर्माण कर प्रतिमा स्थापित की गयी है . हर साल काफी अनुशासित तरीके से संपन्न होने वाली इस पूजा में सभी विद्यार्थी आपसी सहयोग से ही समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं. यह समारोह करीब 30 वर्षों से ऐसे ही चलता आ रहा है.