Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर में तृतीय राज्य स्तरीय एक दिवसीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप संपन्न 10 जिलो के प्रतिभागियों ने लिया भाग

जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में रविवार को तीसरी राज्य स्तरीय एक दिवसीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 संपन्न हुआ.

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुकुल विनायक चौधरी ने मौके पर पहुंचकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड की उपलब्धियां और बेहतर आयोजन की प्रशंसा करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया मौके पर उपस्थित अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सेना के कैप्टन रोहित शर्मा , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,  वर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा , पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट एवं आजीवन चेयरमैन मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड इंद्रजीत सिंह , टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोता,  महासचिव आर के सिंह  ,शहर के जाने-माने समाजसेवी विजय सिंह, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह , समाजसेवी एवं एस जी पी के पदाधिकारी सरदार शैलेंद्र सिंह , टाटा स्टील के खेल पदाधिकारी डा हसन इमाम मलिक ने खिलाड़ियों को बारी-बारी से सम्मानित किया ।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेताओं के द्वारा मशाल दौड़ एवं  शपथ ग्रहण हुआ । इसके उपरांत अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शहर के पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।  जिसमें मुख्य रूप से 22 वें एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 के पदक विजेता संजीव कुमार तोमर, अवतार सिंह , अचिंतो प्रमाणिक, ललिता राव , शांति मुक्त बरला , सीता कुमारी ,युवा एथलीट हिमांशु कुमार सिंह , विधि रावल और हाई जंपर अमनदीप कौर को और उत्कृष्ट प्रशिक्षक के रूप में आरिफ इमाम एवं फुटबॉल प्रशिक्षक जगन्नाथ बेहरा को  स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्र (शाल) और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में लगभग 205 महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने कल 21 विभिन्न आयु वर्गों में 150 स्पर्धा में भाग लिया खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में 70 से अधिक तकनीकी अधिकारियों का योगदान रहा। प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण के रूप में 90 प्लस आयु वर्ग में दो प्रतिभागी 80 प्लस आयु वर्ग में तीन प्रतिभागी 70 प्लस आयु वर्ग में 8 प्रतिभागियों का योगदान आकर्षण का केंद्र रहा आयोजन समिति की ओर से सभी वर्गों के विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को आगामी फरवरी माह में महाराष्ट्र में होने वाले राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में कल 10 जिलों के जिन में पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम ,सरायकेला खरसावां, लोहरदगा , रांची,  बोकारो ,धनबाद, गुमला और रामगढ़ के प्रतिभागियों ने भाग लिया इसके अलावा पुलिस सेवा, शिक्षण संस्थाओं, विभिन्न कंपनियों के सिक्योरिटी एजेंसी, स्वास्थ्य सेवा,  पूर्व खिलाड़ियों और विधिक सेवा के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के महासचिव ने संस्था की उपलब्धियां का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया बतौर उद्घोषक केपी सिंह और श्याम शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया धन्यवाद ज्ञापन अंतरराष्ट्रीय एथलीट अवतार सिंह ने दिया। प्रतियोगिता के दौरान अपने जमाने के मशहूर एथलीट जुझार सिंह , ज्ञान सिंह , गुरदेव सिंह,  इंद्रजीत सिंह ने खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!