चाकुलिया के जुगीपाड़ा स्थित रंकिणी मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव शुरू निकाली गयी कलश यात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के जुगीपाड़ा में स्थित रंकिणी मंदिर में शनिवार को दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो ने फीता काटकर किया. इसके उपरांत मंदिर परिसर से महिला एवं युवतियों द्वारा कलश यात्रा निकाला गया. यह कलश यात्रा बाजार भ्रमण करते हुए पक्का घाट तालाब से चल भर मंदिर पहुंची और कलश का स्थापना की गई. इस अवसर पर पूजन पुजारी प्रसन्न पति ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर संपन्न कराई. पूजा के उपरांत खेलकूद प्रतियोगिता एवं संध्या आरती के पाश्चित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई. वहीं दूसरे दिन 8 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे महाप्रसाद वितरण तथा संध्या 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद असगर खान, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेन्दु महतो, निलेश महतो, गोबिंद कुमार, खकन नायक, मुकेश महतो, कमेटी के अध्यक्ष समीर नाथ, उपाध्यक्ष गोविंद गोराई, सचिव संजीव दास, सह सचिव मंतोष सीट, कोषाध्यक्ष बलराम दास, गोपाल दास, रोहित पति, असित नाथ, कार्तिक दास, महादेव नाथ, झंटू नाथ, निमाई नाथ, कौशिक कर आदि उपस्थित थे.

और पढ़ें