बहरागोड़ा में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न जेवाईटी -11 रही विजेता रॉकस्टार -11 को मिला उपविजेता का खिताब
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के गम्हरिया में यंग ब्रदर संस्था द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गम्हरिया मैदान में किया गया. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी आदित्य प्रधान ने बल्लेबाजी करके किया. इसके पहले उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमो के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी.
इसके बाद टॉस करवाया गया और खेल का शुभारम्भ हुआ. और रोमांचक मुकाबले में जेवाईटी -11 ने रॉकस्टार -11 पर जबरदस्त जीत दर्ज की.
सभी खिलाडियों को आदित्य प्रधान ने पुरस्कृत किया .