जादूगोड़ा : देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल के यूसिल जादूगोड़ा इकाई में तीन वर्षों तक बतौर सहायक समादेष्टा अपनी सेवा देने वाले और वर्तमान में बीएचइएल हरिद्वार में तैनात विजय नारायण तिवारी को इस वर्ष अपने सेवाकाल में सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है . अपने 35 वर्षों के सेवाकाल में विजय नारायण तिवारी ने भारत के 18 ओद्योगिक इकाईयों में न केवल बेहतर सुरक्षा प्रबंधन किया बल्कि कोरोना काल में उनके द्वारा जादूगोड़ा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षत्रों में पहुंचाई गयी सहायता को आज भी यहाँ के ग्रामीण याद करते हैं.
विजय नारायण तिवारी को अपने सेवा काल में इसके पूर्व कठिन सेवा पदक ,अति उत्कृष्ट सेवा पदक,महानिदेशक की ओर से प्रशस्ति पत्र के अतिरिक्त 20 से अधिक प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुके हैं.
तिवारी अपने कार्यक्षेत्र में समर्पित अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. इन्हें इस सम्मान को मिलने के बाद जादूगोड़ा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.