Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उत्तरी ईचड़ा में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सीओ मुखिया सहित पंचायत प्रतिनिधि रहे उपस्थित

जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत उत्तरी ईचड़ा पंचायत में आम लोगों  को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम का उद्घाटन मुसाबनी प्रखंड के अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो ने किया .पंचायत प्रतिनिधियों ने  मुखिया मंजीत सिंह अंचल अधिकारी सहित सभी लोगों का पुष्प मुकुट पहनाकर स्वागत किया .

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की भारत के गांवो के विकास और ग्रामीणों की जीवनशैली में सुधार लाने के उद्देश्य को लेकर सरकार सतत प्रयात्शील है. यही कारण है की ऐसे आयोजनों के माध्यम से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक सुगमता सा पहुँचाया जा रहा है . आज सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के कारण ही कई लोगों की जीवन शैली में बदलाव आया है साथ ही लोगों की आजीविका के साधन में भी वृद्धि हुई है.

इसके बाद उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओ की जानकारी ली और उन्हें नयी योजनाओं से अवगत भी करवाया . इस मौके पर सरकार द्वारा भेजी गयी प्रचार गाडी द्वारा चलचित्र के माध्यम से सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी भी दी गयी .  इस मौके पर सीओ ने मुखिया को प्रमाण -पत्र भी प्रदान किया .

कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य दीपाली मंडल, उप मुखिया रूपक कुमार मंडल सुभाष चन्द्र सिंह, दीपक सिंह सभी वार्ड सदस्य , आंगनबाड़ी सेविकाएँ ,जल सहिया पंचायत सचिव कान्हू राम हंसदा, ग्राम प्रधान सोमेश मंडल ,जेएसएलपीएस से पूजा गोप, कमलिनी महतो, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!