पहाड़ पूजा कर भाजपा नेता लखन मार्डी ने मांगी जनता के लिए सुख समृद्धि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा :  भारतीय जनता पार्टी घाटशिला के पूर्व प्रत्याशी झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता लखन मार्डी ने काला पत्थर पहाड़ पूजा के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि कामनाएं की। श्री मार्डी ने कहा पहाड़ पर्वत पत्थर पेड़ पौधे अर्थात प्रकृति पूजा हमारा झारखंड का संस्कृति एवं परंपरा रही है यहां भी लोग लंबे समय से पहाड़ पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं और इस क्षेत्र के लोगों में एक श्रद्धा है भक्ति है। साथ में सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ बेहरा, प्रदिप राय, चंदन सिंह मुंडा, नौशाद अहमद, बाब्लु मुंडा, सुमित्रो साव,पवित्र मान्ना,पट्टु साव, काजल धल, अशोक मुंडा, मिठु बेहरा आदि उपस्थित थे।

और पढ़ें

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’