चाकुलिया में लगातार दुसरे दिन हुई फिर से एक हथिनी की मौत, ट्रेंच से निकलकर जंगल जाकर दम तोडा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के जामुआ पंचायत स्थित माचाडीहा में गुरुवार को एक और हथिनी की मौत हो गयी है. गुरुवार की सुबह यह हथिनी गांव से सटे जंगल के पास बने ट्रेंच में काफी देर तक फंसी हुई थी. वन विभाग के कर्मियों के प्रयास से हथिनी ट्रेंच से बाहर निकल कर पुनः जंगल में गयी और थोड़ी देर बाद पुनः जंगल से बाहर निकल कर मैदान में आयी. हथिनी ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. किसी तरह चलकर सड़क से सटे काजू जंगल तक पहुंची और कुछ देर बाद काजू जंगल में कांपते हुए गिर पड़ी और दोबारा उठी नहीं. इस दौरान हथिनी की मौत की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण मृत हथिनी को अगरबत्ती दिखाकर पूजा करने लगी. वहीं गरुवार को भी एक और हथिनी की मौत होने की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी डीएफओ ममता प्रियदर्शनी से दूरभाष पर बात कर इसकी जांच करने की बात कही है. विधायक ने डीएफओ से बात कर लगातार हाथी के मरने को लेकर कहा की हाथी कैसे मर रहे है इसकी जांच काट बाकियों को बचाने के लिए पहल करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की आए दिन हाथी से जान माल का क्षति होने के बावजूद हाथी के मरने पर ग्रामीण पूजा पाठ कर रहे है. इसका मतलब ये है की हाथी को ग्रामीण ठाकुर मानते है. इसलिए इसे बचाए रखना हमारा कर्तव्य भी है. ज्ञात हो कि उक्त हथिनी पर गुरुवार सुबह से ही वन विभाग के कर्मी नजर रखे हुए थे. हथिनी की मौत कैसे हुई इस विषय पर जांच की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. वहीं इससे पहले बुधवार को करेंट लगने से एक हथिनी की मौत हो गयी थी.

और पढ़ें

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’