चुनाव को लेकर मुसाबनी डीएसपी व बीडीओ ने पुलिस पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों संग की संयुक्त बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर शुक्रवार को मुसाबनी पुलिस उपाधीक्षक  कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत मुसाबनी बीडीओ सह सीओ पुष्कर सिंह मुंडा, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी एवं मुसाबनी अंचल के कर्मचारी आदि उपस्थित थे। दोनों पदाधिकारियों ने बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं अंचल कर्मियों को लोकसभा चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के संचालन को लेकर कई निर्देश दिए l  साथ ही महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं सूचनाओं के अदान-प्रदान, आपसी तालमेल व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बरते जाने की बात बतायी गयी। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर क्षेत्र के क्रिटिकल एवं नान क्रिटिकल बूथों की भी जानकारी ली गई। निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर पुलिस पदाधिकारी को उनके अधिकार एवं चुनाव आचार संहिता का विस्तृत जानकारी दिया गया।

बैठक में कई बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गयी। शराब, हथियार की तस्करी पर रोक लगाने, नक्सल से लेकर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

और पढ़ें

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’