बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा गॉव में हाथियों के झुण्ड ने मचाया उत्पात, दीवार किया क्षतिग्रस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा गॉव में शनिवार की रात जंगली हाथियों के एक झुंड ने जमकर उपद्रव मचाया. ग्रामीण के अनुसार भोजन की तलाश में जंगल से ग्रामीण इलाके में घुस आया हाथियों का एक झुंड ने पाथरा गॉव में प्रवेश कर मिहिर मंडल के घर का दीवाल तोड़ कर घर में रखे सारा सामान को तहस नहस करके चावल खा गया. हाथियों के झुंड ने घर में मौजूद खाद्य सामग्रियों, रखे सामान को तहस-नहस कर दिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जंगली हाथी भोजन की तलाश में आए दिन इलाके में आते रहते हैं. ग्रामीण बताया जिस समय हाथी गांव में प्रवेश किया सभी लोग अपने घरों में सोए हुए थे. अगर सही समय पर सभी लोग नहीं जगते तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. देर रात में ग्रामीणों के साथ वन विभाग टीम मिलकर हथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों ने कहा हाथियों का झुंड आए दिन गांव में घुसकर घरों को तहस-नहस कर देते हैं. ग्रामीणों के द्वारा हाथियों को मशाल जलाकर रात में ही जंगल में खदेड़ दिया गया. सूचना पाकर भाजपा नेता संजय गोप व वन विभाग के उत्तम भगत पथरा गांव में पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले तथा मुआवजा कैसे मिलेगा इसके बारे में सारी जानकारी दी.

Leave a Comment

और पढ़ें