चाकुलिया : कार्यकर्ता के पिता के श्राद्ध कर्म के लिए आजसू नेता ने दिया राशन व आर्थिक मदद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत स्थित भालुकबिंधा गांव के आजसू सक्रिय कार्यकर्ता समीर महतो के पिता ओबोनी महतो का स्वर्गवास विगत दिन हो गया था. इसकी सूचना पाकर बुधवार को श्रद्धाक्रम में आजसू के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान आजसू नेता ने परिजनों को आर्थिक सहयोग एवं खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो, महिला नेत्री अम्बिका महतो, बेबी रानी महतो, रेखा महतो ,लालू महतो ,मुकेश महतो, विद्युत महतो आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें