चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन सक्रिय होकर काम करना शुरू कर दिया है. विगत दिनों नगर प्रबंधक मोनिस सलाम ने नगर पंचायत कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठककर डेंगू के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण करने के लिए रणनीति बनाई थी. इस दौरान शनिवार से नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक, दो, तीन और चार में नगर पंचायत कर्मी और स्वास्थ्य विभाग की टीम सयुक्त रूप से चार भागों में बंटकर अलग अलग स्थानों पर जाकर एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव और जागरूकता अभियान शुरू कर दिया. इसके तहत एक टीम मुंडा बहुल गांव सोनाहारा गांव जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू कर दिया है. वही एक टीम सीएलटीसी रितेश राज, कनीय अभियंता लखिन्द्र माहली, रेणुका महतो, अरूण मंडल, विक्रम महतो, वार्ड संख्या चार, पांच, छह और सात के लिए तमाल कांत महाकुड़, कल्लोल गिरी, राम कृष्ण साव, तापस राय और दर्गा नाथ. वही वार्ड संख्या आठ, नौ, दस और 11 के लिए नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, राजेन्द्र नाथ महतो, प्रदीप महतो, अरिजीत दास और डेंगू के अति प्रभावित क्षेत्र के लिए नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, कनीय अभियंता प्रदीप उरांव, विकास गिरी, प्रवीर बेहरा, असिम नाथ को शामिल है. इस दौरान सभी टीम डोर टू डोर जाकर डेंगू के बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया और एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया.









