एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी : भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया: कप्तान हरमनप्रीत ने दागे डबल गोल,11 अगस्त को होगा जापान से सेमिफाइनल

चेन्नई : भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है। यह भारत की पाकिस्तान पर ओवरऑल 65वीं जीत है। दोनों के बीच अब तक कुल 83 मुकाबले खेले गए हैं। चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में मिली इस जीत से भारतीय टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। टीम लीग स्टेज में अजेय रही। टीम इंडिया ने 5 में से 4 मुकाबले जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा। भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला जापान से 11 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

बुधवार को हुए मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने डबल गोल दागे। उन्होंने 23वें और 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। एक-एक गोल जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह की स्टिक से आए। जुगराज ने मुकाबले के 36वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया, जबकि आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में फील्ड गोल किया।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। टीम ने 5 लीग मुकाबले खेले हैं, इनमें से 4 में जीत हासिल की है, जबकि जापान से 1-1 से ड्रॉ खेला था। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन साउथ कोरिया को 3-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

टीम ने अपने अभियान की शुरुआत चीन पर 7-2 की जीत से की। अपने तीसरे मैच में उसने मलेशिया को 5-0 से हराया।

  • कप्तान हरमनप्रीत टॉप स्कोरर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के टॉप स्कोरर हैं। वे अब तक 7 गोल कर चुके हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद खान ने तीन गोल किए हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!