बहरागोड़ा : सांसद ने भुतिया पंचायत के गांवों में की ग्रामीणों संग बैठक, समस्याओं से हुए अवगत कुछ का किया ऑन स्पॉट समाधान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया पंचायत स्थित फुलकुसमा व माटीहाना के कोकमारा जाकर सांसद विद्युत वरण महतो ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर विभिन्न जनसमस्याओं से अवगत हुए. इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनको पानी, बिजली राशन नहीँ मिलने जैसे समस्याओं से अवगत कराया. सांसद श्री महतो ने कुछ समस्याओं का मौके पर निष्पादन किये तो कुछ संबंधित पदाधिकारियों को यथाशीघ्र समाधान करने के लिए दूरभाष पर निर्देश दिए. वहीं सांसद ने 12 अक्टूबर को बहरागोड़ा के शाखा मैदान में होने वाली संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जनसभा में भारी संख्या के साथ शामिल होने के लिए ग्रामीणों से अपील की. बताया कि उक्त जनसभा को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संबोधित करेंगे. इस दौरान ग्रामीणों ने आदिवासी रीति रिवाज के साथ सांसद का स्वागत किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, युबा नेता तापस बारिक, चंदन सिट, राहुल बाजपेयी, देव पैड़ा, तपन पैड़ा, आकुल राना तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें