चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया में शुक्रवार को लोन वितरण कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला एसकेवीके हेड रन अभय कुमार शामिल हुए. इस अवसर पर बैंक की टीम ने मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस कैंप में मुख्य अतिथि के हाथों 16 महिला समूहों को 60 लाख रुपए और 1 पीएमईजीपी को 25 लाख रुपए का लोन स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घाटशिला हेड रन अभय कुमार ने बताया कि बैंक जिस भरोसे के साथ सभी महिला समूह को लोन दे रही है. इस भरोसे के साथ सभी अपना अपना लोन समय पर चुकाएं. उन्होंने आश्वासन देते हुए बताएं कि बैंक आगे भी लोन देकर हर संभव सहयोग करेगी. इस मौके पर ब्रांच मैनेजर दीपक कुमार नोनिया, ऑफिसर वर्षा केड़ीया, जुली कुमारी आदि उपस्थित थे.
