जमशेदपुर : ब्रह्मकुमारी जमशेदपुर की कदमा केंद्र द्वारा प्रोन्नत होकर पुलिस उपाधीक्षक बने कदमा थाना प्रभारी अशोक कुमार का अभिनन्दन किया गया . इस मौके पर कदमा केंद्र की संचालक ब्रह्मकुमारी संजू बहन एवं गालूडीह केंद्र की संचालक अलका बहन ने अंग वस्त्र और गुलदस्ता भेंट करके नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक का अभिनन्दन किया .
इस मौके पर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा की ब्रह्मकुमारी केंद्र सभी तनावों से मुक्ति का मार्ग है. हमलोग हर दिन अपनी डयूटी के दौरान नयी – नयी चुनौतियों का सामना करते हुए काफी तनाव में रहते है . ऐसे में ब्रह्मकुमारी द्वारा सिखाये गए राजयोग एवं ध्यान से मन को बहुत शान्ति मिलती है. मैं कहीं भी रहूँ मेरा जुडाव इस संस्था से हमेशा बना रहेगा.
ब्रह्मकुमारी संजू बहन ने थाना प्रभारी को प्रोन्नति पर बधाई देते हुए कहा की समाज में व्यवस्था का संतुलन स्थापित करने में पुलिस विभाग का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसे में उनका सहयोग करना भी हमारी जिम्मेदारी है. आज समाज का हर वर्ग के लोग ब्रह्मकुमारी से जुड़कर अध्यातम के साथ -साथ राजयोग क्रिया का भी लाभ उठा रहे हैं . उन्होंने आशा व्यक्त किया की आने वाले समय भी उन्हें नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक का सहयोग मिलता रहेगा.