जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण एवं शहरी अंचल में शारदीय दुर्गा पूजा 2024 के उपलक्ष में पूर्व आयोजन को लेकर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री झारखंड दुलाल भूईयां की अध्यक्षता में पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक का आयोजन जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित परिसदन के सभागृह में संपन्न हुआ। बैठक के अध्यक्ष द्वारा अभिनंदन संबोधन के साथ कार्रवाई प्रारंभ हुई। इसके उपरांत महासचिव ललन यादव ने बैठक में आए सभी अधिकारियों और सक्रिय सदस्यों का स्वागत करते हुए बीते वर्ष 2023 के शारदीय दुर्गा पूजा की समीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । जिसके तहत जिला प्रशासन और जिला के 11 प्रखंडों के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियों के परस्पर सहयोग हेतु समिति के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बीते वर्ष पूजा और प्रतिमा विसर्जन के दौरान सहयोग कर रही सहयोगी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। पूजा के दौरान समिति के अधिकारियों और सक्रिय सदस्यों द्वारा किए गए सहयोगात्मक योगदान पर संतोष व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। बीते वर्ष विसर्जन के दौरान जमशेदपुर के विसर्जन घाट में हुई दुर्घटना के प्रति संवेदना व्यक्त किया साथ ही समिति के अध्यक्ष द्वारा दुर्घटना के तत्काल बाद पीड़ितों को सहयोग प्रदान किया गया उसकी भी कर आना की गई । बैठक के दौरान समिति के द्वारा बीते वर्ष जिला प्रशासन के समक्ष 27 सूत्री मांग रखी गई थी । जिसमें अधिकांश मांगे पूरी हुई, कुछ मांगे पूरी नहीं हो सकी। इस संदर्भ में पुनः राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान हेतु विस्तृत रूप से चर्चा किया जाएगा। इसके साथ ही जिला में स्थित कॉर्पोरेट घरानों के अधिकारियों से मिलकर सी एस आर मद से जरूरतमंद दुर्गा पूजा समितियां को सहयोग करने की मांग की जाएगी। शहरी अंचल में बढ़ती हुई दुर्गा पूजा समितियां के मूर्ति विसर्जन हेतु नदियों में घाटों की संख्या बढ़ाने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, पूजा के दौरान स्वास्थ्य सेवा सुचारु रखने, बिजली आपूर्ति सुचारू करने , ग्रामीण अंचलों में बिजली के तार दुरुस्त करने , भोग बनाने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने , बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई है उसे पूजा के पहले मरम्मत करने , शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए, आदि विषयों पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान युवाओं को विशेष तरहीज देते हुए अध्यक्ष के द्वारा कमेटी को विस्तारित करते हुए शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं युवा मजदूर नेता विजय यादव को वरीय उपाध्यक्ष , अधिवक्ता विनीता मिश्रा को उपाध्यक्ष और आदित्य तिवारी, गुलजार सिंह, रामबाबू , विशाल यादव , विवेक सिंह, हर्ष यादव और प्रणव नासा को सचिव बनाया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक को सफल बनाने में अध्यक्ष दुलाल भूईयां, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, वरीय उपाध्यक्ष शंभू नाथ चौधरी , आशीष गुप्ता, बलदेव सिंह नेहरा, विजय यादवों, उपाध्यक्ष अधिवक्ता विनीता मिश्रा, हरी मुखी, मन्नू मंडल, निमाई मंडल, सत्यनारायण गौड, संजय सिंह, हरि कृष्ण , अमरिंदर यादव, सिमरत सिंह, श्रुति कुमारी, राजू सामड, दामोदर शनि महाराज , कृष्ण कुमार यादव, दिनेश सांडिल , अभिषेक चौधरी, विशाल कुमार यादव, सी सरदार, अमित देवराज, झरना पाल, सविता दास, कुणाल यादव, राहुल साव, सलाहकार अधिवक्ता विप्लव भूईयां , महासचिव ललन सिंह यादव, सचिव -विशाल यादव , रामबाबू, गुलजार सिंह ,आदित्य तिवारी , विवेक सिंह , हर्ष यादव, प्रणब नाहा , नंदकिशोर ठाकुर, ऋषि राज सिंह, मोहित कुमार, वीरेंद्र सिंह, विनीत मिश्रा, नंदू दुलाल चक्रवर्ती, सुजीत विश्राम और कार्यालय सचिव कमल यादव का विशेष योगदान रहा। बैठक का संचालन महासचिव ललन सिंह यादव ने किया धन्यवाद ज्ञापन वरीय उपाध्यक्ष शंभू जयसवाल ने किया। कार्यकारिणी की अगली बैठक घाटशिला अनुमंडल में शीघ्र आयोजित किए जाएंगे।