चाकुलिया : विधायक ने किया क्लब भवन का शिलान्यास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत स्थित कांटाबनी गांव में विधायक निधि से स्वीकृत क्लब भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को विधायक समीर मोहंती ने नारियल फोड़कर किया. विधायक से गांव में क्लब भवन निर्माण के लिए ग्रामीणों ने मांग की थी. विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिया था कि शीघ्र ही क्लब भवन का निर्माण होगा. इस शिलान्यास से ग्रामीणों में काफी खुशी है. इस मौके पर झामुमो नेता सह मुखिया शिवचरण हांसदा, कुंवर सोरेन, समीर बर्मन, पिंटू महतो, संजय महतो, उत्पल महतो, रशिक लाल महतो, तरुण महतो, कृष्णा महतो, बप्पा महतो, मोहन माईती, मिथुन कर, सुजीत दास, लोकनाथ महंती, बापी नंदी, गणेश दत्त, राहुल गिरी आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें