चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के द्वितीय वर्ष के छात्र अंशु कुमार वैध ने एनसीभीटी भारत सरकार द्वारा आयोजित एआईटीटी की वार्षिक परीक्षा में 99.33 प्रतिशत अंक लाकर झारखंड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. इससे विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में हर्ष का माहौल है. अंशु कुमार वैध बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. उनके बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. उनकी माता मजदूरी का काम करती है. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य तरुण कुमार मोहंती ने कहा कि अंशु कुमार वैध ने हिम्मत नहीं हारी और आज उसके मेहनत और लगन कहीं नतीजा है कि उसे टॉपर की उपलब्धि पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने उनकी सफलता का श्रेय संस्थान के प्रशिक्षण मंडली के अनुशासन और मेहनत को दिया. उन्होंने कहा कि मेहनत से ही अभी कुछ दिन पूर्व ही चाकुलिया से मैट्रिक में झारखंड टॉपर बनकर पूरे झारखंड के साथ-साथ चाकुलिया का नाम रोशन किया है.
