चाकुलिया : भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाना है. इस अभियान के मद्देनजर चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के हाटचाली साप्ताहिक बाज़ार में ’स्वच्छता ही सेवा’ के बैनर तले जागरूकता सह सफ़ाई अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अभियान के तहत लगभग 1600 लोगों को टारगेट किया गया था. इस संबंध में सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने बताया की स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ऐसे स्थलों का चिह्नांकन किया गया है जहां कूड़ा जमा होता है और उन स्थलों की साफ-सफाई की जा रही है. भविष्य में कूड़ा जमा न हो इसके लिए लोगों को आदत परिवर्तन के लिए 3 माह तक लगातार प्रेरित किया जाएगा. इस दौरान शहरी क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान कर साफ-सफाई की जा रही है. इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद असगर हुसैन, कनीय अभियंता गोलिरिया भेंगरा, अरुण महतो, रोकी दास, असीम नाथ, संताना दास ,रिता महतो आदि उपस्थित थे.
