जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह स्थित एक तालाब में शनिवार की सुबह एक युवक का शव पाये जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. स्थानीय लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाने का प्रयास शुरू किया. मृतक की पहचान स्थानीय युवक अभिमन्यु मंडल के रूप में बताई जा रही है. अभिमन्यु बीते तीन दिनों से अपने घर से लापता था. हालाँकि शव को अभी तक नहीं निकाला जा सका था. . पुलिस ने अभिमन्यु के परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया है. उनके द्वारा पहचान करने के बाद ही मृतक के पहचान की पुष्टि हो पायगी.









