जादूगोड़ा : शिव शक्ति संघ द्वारा आयोजित रथ यात्रा महोत्सव में हर दिन भारी संख्या में भक्त सहमिल हो रहे हैं. सात जुलाई की रथ यात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ यूसिल शिव मंदिर के बगल में बने मौसी बाड़ी में अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों के साथ विराजमान हैं. हर दिन पूजन के बाद भगवान को भोग लगा कर भक्तों के बीच महाप्रसाद का भंडारा किया जा रहा है. जिसमे हर आम और ख़ास लोग एक ही पंक्ति में बैठ कर प्रेम पूर्वक महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं.
आज के भंडारे का शुभारंभ यूसिल के उप महाप्रबंधक राकेश कुमार ने अपनी पुत्री के साथ पहुँच कर किया. पंक्तिबद्ध भक्तों के बीच स्वयंसेवकों के साथ उन्होंने अपनी पुत्री के साथ मिलकर सभी को जगन्नाथ महाप्रभु का महाप्रसाद परोसा और उसे ग्रहण करने का आग्रह किया . इसके बाद जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ भंडारा आरम्भ हो गया.
शिव शक्ति संघ के महासचिव एवं यूसिल शिव मंदिर के प्रधान पुरोहित ददन पाण्डेय ने बताया की ये भंडारा पूरी तरह से सभी नगर वासियों के सहयोग से संचालित हो रहा है . हर दिन भारी संख्या में आकर सभी भक्त यहाँ महाप्रभु का महाप्रसाद ग्रहण तो कर ही रहे हैं साथ -साथ भंडारे के लिए सहयोग राशियों और सामग्रियों को भी यथा शक्ति उपलब्ध करवा रहे हैं . अभी ये भंडारा 15 जुलाई तक चलेगा . इसके बाद उसी दिन बेहूड़ा रथ यात्रा के साथ इसका समापन होगा. उन्होंने कहा की रथ यात्रा के आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.