बहरागोड़ा में टीपीएस डीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन कहा, बच्चे हो अनुशासित तभी लक्ष्य को पा सकते है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा :बहरागोड़ा टीपीएस डीएवी स्कूल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए. इस दौरान महामहिम राज्यपाल जमशेदपुर से सड़क मार्ग होते हुए बहरागोड़ा टीपीएस डीएवी स्कूल पहुंचे. राज्यपाल के स्कूल पहुंचने पर स्कूल के चैयरमेन डॉ बिनी षाड़ंगी व स्कूल के पाचार्य अनूप कुमार द्वारा गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया. उसके उपरांत महामहिम राज्यपाल स्कूल में स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय तरापद षाड़ंगी का मूर्ति अनावरण किया. स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर राज्यपाल का स्वागत किया गया. ततपश्चात सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय गान गाकर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल के समक्ष बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि बहरागोड़ा शिक्षा के मामले में सबसे आगे है. बच्चे शिक्षित होंगे तभी देश आगे बढ़ेगा. इसीलिए बच्चे पढ़ाई पर जोर दें. वही बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि जो चीजे सरकारी स्कूलों में बच्चो को सिखाया जाता है वह प्राइवेट स्कूलों में शायद ही सीखने को मिलता है. इसको लेकर वर्ष में एक बार गर्मियों की छुट्टियों में समर विकेशन में सरकारी और प्राइवेट बच्चो को एकसाथ रखकर उनके बीच की दूरियों को कम करे और एक दूसरे से कुछ शिखने का मौका दे. इससे हमारे देश मे एकता का एक नया परिचय दिखेगा. मनुष्य को यदि अपनी लक्षय को प्राप्त करना है तो उसे अनुसाशन का पालन करना अतिआवश्यक है.

एक कामयाब मनुष्य के पीछे उसके  अनुशासन का अहम्  योगदान रहता है. उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के समय भारत देश के लगभग  144 करोड़ आवादी मुसीबत  में आ गई थी तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार स्औवीकार नहीं की और  देश एवं राज्य के सुदूरवर्ती  जगहों में हर एक लोगो तक कोविड वैक्सीन और कोरोना जांच किट को पहुँचाने का काम किया है. इसी के साथ अन्य देशों को भी जरूरत के अनुसार वैक्सीन की सप्लाई किया गया था और यह सब हमारे प्रधानमंत्री के प्रयासों  से हो संभव हो पाया है. वे देश के प्रधानमंत्री का उदाहरण  देते हुए कहा कि वे अपने सभी कार्य समय पर करते है जिससे कि आज वे इतने बड़े  पद पर है और आज भी अपने हर एक कार्य समय पर करते है और मनुष्य को उसका अनुसाशन ही उसे सफलता की राह पर ले चलती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह दुनिया एडवांस हो रही है जिससे कि हर एक मोड़ पर मनुष्य को नई चुनोतियाँ मिलेगी. लेकिन सभी लोगो को पहले से सभी चुनौतीयो का सामना करने के लिये तैयार रहना चाहिए.

इस कार्यक्रम को झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी तथा स्कूल के चैयरमेन डॉ बिनी षाड़ंगी ने भी संबोधित किया.

Leave a Comment

और पढ़ें