चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई मित्रों की जांच के लिए आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर 24 लोगों की हुई जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. यह पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पंचायत के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर आयोजित की गई. इस शिविर में नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मी और वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने 24 सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें एक सफाई कर्मी की हाई ब्लड प्रेशर पाई गई. इस दौरान डॉ रंजीत मुर्मू ने स्वास्थ्य की देखभाल हेतु बेहतर दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, एलटी प्रबीर बेहरा, असीम नाथ, रॉकी दास, अरुण महतो आदि उपस्थित थे.

और पढ़ें