बहरागोड़ा : बरसोल थाना क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत ओम इंडियन नामक गैस एजेंसी द्वारा पंचायत परिसर में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में क्षेत्र के दर्जनों उपभोक्ता शामिल हुए. इस अवसर पर ऊक्त गैस एजेंसी के संचालक सती प्रसाद गिरि ने सभी को बताया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देश के आलोक में इंडियन ऑयल की ओर से अपने प्रतिनिधि को भेजकर घर-घर घरेलू एलपीजी कनेक्शन में दिये गये सुरक्षा पाइप की जांच करायी जायेगी. बहरागोड़ा प्रखंड में ओम इंडियन के लगभग 1200 उपभोक्ता हैं. इसमें से करीब 600 उपभोक्ताओं की जांच पिछले पांच वर्ष से नहीं हुई है. इसमें कहा गया कि हाल में सुरक्षा पाइप से रिसाव के कारण कुछ दुर्घटनाएं भी हुई हैं. सुरक्षा पाइप की आयु पांच वर्ष होती है, इसलिए यह जांच भी पांच वर्ष के अंतराल पर की जाती है, ताकि ग्राहकों को सचेत कर सुरक्षा पाइप बदली किया जा सके. ग्राहकों की सुविधा के लिए 30 नवंबर तक सुरक्षा पाइप की कीमत को 190 से 155 रुपये कर दी गयी है.
उपभोक्ताओं को मिलेंगी ये सुविधाएं:-
जांच के लिए हमारे बितरक के कर्मी ग्राहकों के घर-घर पहुंचेंगे. उनके साथ उनका पहचान पत्र होगा जिस पर उनका नाम, वितरक का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर होगा. जालसाजी के बचने के लिए ग्राहक कर्मियों का पहचान पत्र अवश्य देखें जांच के दौरान कर्मी ग्राहकों की सुरक्षा हब बदली करेंगे. चूल्हा की सफाई एवं मरम्मत करेंगे. एलपीजी सुरक्षा के बारे में अवगत करायेंगे. इस कार्य के लिए वितरकों द्वारा 236 रुपए जीएसटी के साथ शुल्क लिया जायेगा तथा उज्जला योजना के तहत उपभोक्ताओं से 59 रुपया लिया जाएगा जिसकी रसीद भी दी जायेगी.