चाईबासा मे मालवाहक ट्रक के चपेट आकर ओवरब्रिज के ऊपर एक व्यक्ति की मौत, मुआवजा की मांग को लेकर खपरसाई मे सड़क जाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Chaibasa :- चाईबासा के रेलवे ऑवरब्रिज के ऊपर आज तड़के 4 बजे के आस-पास मालवाहक ट्रक के चपेट मे आने से 46 वर्षीय खपरसाई निवासी विजय देवगम की घटना स्थल मे ही दर्दनाक मौत हो गई, बताया जाता है कि विजय देवगम प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करते हुए, चाईबासा बस स्टेण्ड मे दूध लाने जाया करता था, इसी दौरान आज व माल वाहक ट्रक के चपेट मे आ गया, जहाँ उसके ऊपर कई ट्रक लगातार चढ़ते गए, जिससे उसके शरीर पूरी तरह से क्षत विक्षिप्त हो गया, जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल मे पुलिस पहुंची, जहाँ बेलचा के सहारे विजय देवगम के अंगों को उठाकर चाईबासा के सदर अस्पताल लाया गया तथा परिजनों को पुलिस के घटना के संबंध मे जानकारी दीं गई, जिसके उपरांत पोस्टमार्टम कर विजय देवगम के शव को परिजनो के हवाले कर दिया गया, गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर खपर साई स्थित मुख्य सड़क मे शव को रखकर चाईबासा बाईपास रोड को जाम कर दिया, जिससे खपरसाई मे वाहनों की लंबी कतार लग गई, इस मौके पर अंचल अधिकारी के साथ दोनों थानो के पुलिस भी घटना मे पहुंची जहाँ तत्काल 30,000 रु एवं उचित मुआवजा के लिखित आश्वासन की मांग परिजन डटे रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार खबर लिखने तक परिजनों के साथ प्रशासन का समझौता नहीं हुआ था, जिसके चलते सड़क जाम जारी था

Leave a Comment

और पढ़ें