चाकुलिया में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मिस्त्रीपाड़ा निवासी सुभाष सरकार उर्फ राजू सरकार (52 वर्ष) ने रविवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिश शव की जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई. जानकारी के मुताबिक सुभाष सरकार कई दिनों से टेंशन में रह रहा था. वह शनिवार की रात को पत्नी के साथ कमरे में सोया था. पत्नी के सो जाने के बाद सुबह दूसरे कमरे में जाकर रस्सी के सहारे पंख के हुक से फांसी लगा ली. पत्नी की नींद खुली तो उन्हें कमरे में नहीं पाया तब दूसरे कमरे में जाकर देखा तो फांसी पर लटकते पाया गया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Leave a Comment

और पढ़ें