चाकुलिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम सभी संस्थानों ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, क्लब भवनों, पार्टी कार्यालयों, बैंकों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रीय गीत गाया गया. विभिन्न स्कूलों में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. नगर पंचायत कार्यालय में सीओ जयवंती देवगम ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. विधायक कार्यालय में विधायक समीर मोहंती, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख धनंजय करुणामय, जेएसएलपीएस कार्यालय में उप प्रमुख कविता साव, लैंपस में अध्यक्ष सोमवारी सोरेन, वन विभाग कार्यालय में प्रभारी वनपाल कल्याण चंद्र महतो, थाना परिसर में रोहित कुमार, सीएचसी परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने तिरंगा फहराया. स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में प्राचार्य तरुण कुमार महंती, आनंद मार्ग स्कूल में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार महतो, केएनजे हाई स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक मानस कुमार महतो , मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, उप प्रमुख कविता साव, पद्मश्री जमुना टुडू, सिटी मैनेजर मोनिस सलाम, टुलु साव,रवींद्र नाथ मिश्रा, बीस सूत्री सदस्य मौसमी मल्लिक, असीम नाथ आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें