चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर पंचायत स्थित दुधियाशोल गांव में जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब के तत्वावधान में गांव के मारांग बुरु इनडोर स्टेडियम में दो दिवसीय 60वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यहां फुटबॉल का क्रेज ग्रामीणों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मैदान से लेकर आसपास के पेड़ों पर बने मचानों पर दर्शन भरे हुए हैं. लोग प्रत्येक गोल पर चीयर गर्ल्स के डांस का लुत्फ उठाया. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच के उद्घाटन में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती और विशिष्ट अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार शामिल हुए. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान फाइनल मैच घाटशिला के ब्लैक पेंथर फुटबाल क्लब और पश्चिम बंगाल के जीत मंजीत इलेवन एंड डॉन इलेवन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से 4 गोल मारकर जीत मंजीत इलेवन एंड डॉन इलेवन की टीम ने फाइनल में कब्जा जमा लिया. वहीं दूसरे स्थान पर घाटशिला के ब्लैक पैंथर 2 गोल में रही. इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों विजेता हुए टीम पश्चिम बंगाल के जीत मंजीत इलेवन एंड डॉन इलेवन एफसी को 2.70 लाख रुपए एवं ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर घाटशिला के ब्लैक पेंथर को 2 लाख एवं ट्रॉफी, तीसरे स्थान पर एबीएस सोरेन ब्रदर्स सरायकेला को 80.000 एवं ट्रॉफी और चौथा स्थान पर रहे सावता गाढ़ एफसी बांगाबाती पुरुलिया को 80.000 रुपए एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. वही कमेटी द्वारा अनुसासित टीम एबीएस सोरेन ब्रदर्स सरायकेला को, बेहतरीन खिलाड़ी जीत मंजीत इलेवन एंड डॉन इलेवन के खिलाड़ी गोलू को, बेहतरीन गोलकीपर जीत मंजीत इलेवन एंड डॉन इलेवन के खिलाड़ी आकाश को, मैन ऑफ द मैच जीत मंजीत इलेवन एंड डॉन इलेवन के खिलाड़ी आकाश को, मैन ऑफ द सीरीज जीत मंजीत इलेवन एंड डॉन इलेवन के जेम्स को सम्मानित किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने हर कोने कोने से आए खेल प्रेमियों को बधाई देते हुए इस आयोजन का सराहना किया. विधायक ने कहा कि इस खेल का मैदान को देखकर ऐसा लगता है की दुधियासोल का मैदान नही बल्कि ईडन गार्डन का मैदान है. उपहार के रूप में स्टेज देना चाहते है लेकिन यह जमीन दूसरे की है. कमिटी से कहा की सरकारी जगह का व्यवस्था करे हम निजी स्तर से स्टेज देंगे.
विधायक संजीव सरदार ने बधाई देते हुए कहा की बहरागोड़ा विधानसभा के लिए गौरव का बात है. खिलाड़ियों को हर खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए. इस तरह का आयोजित से क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने के लिए मंच का आयोजित किया है जो सराहनीय है.
इस मौके पर सीओ जितराय मुर्मू, प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख मुन्ना होता, श्यामसुंदरपुर मुखिया हीरामणि हांसदा, जमुआ मुखिया फुलमनी टुडू, असित मिश्रा, गौतम दास, समीर दास, माधव सिंह, पिटला दास आदि उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन रामधन सोरेन, सचिव बासेत बास्के, सदस्य चंपई सोरेन पालुराम हेंब्रम, सिद्धो हेंब्रम, योगेंद्र बेसरा, कालीचरण मुर्मू, नंदलाल टुडू, लादुम बास्के, लंबुराम हांसदा, गालू सोरेन, लिबा सोरेन समेत अन्य सदस्य जुटे हैं.